Published On: Thu, Oct 3rd, 2024

Lakhdata Committee Itself Vacated The Possession, Put Information Board Of Rain Shelter On The Structure – Amar Ujala Hindi News Live


Lakhdata committee  itself vacated the possession, put information board of rain shelter on the structure

लखदाता कमेटी ने खुद छोड़ा कब्जा
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला मुख्यालय से सटी दड़ूही पंचायत के मटाहणी में लखदाता कमेटी की ओर से निर्मित कथित अवैध ढांचे से कमेटी ने खुद ही अपना बोर्ड हटा दिया और वहां पर वर्षाशालिका का सूचनापट्ट लगा दिया। निर्माण कार्य को लेकर विवाद के बाद प्रशासन ने कमेटी और स्थानीय पंचायत से जवाब तलब किया था।  16 सितंबर को दीये जलाने को बनाए गए ढांचे के चारों ओर टाइल और दीवार लगाने के कार्य पर विवाद हो गया था।

Trending Videos

विरोध के बाद कमेटी की ओर से इसे हटा दिया गया था लेकिन यहां पर वर्षों पहले हुए निर्माण कार्य को लेकर सवाल उठे थे। वन विभाग हमीरपुर ने इस भूमि की पैमाइश को लेकर प्रशासन और राजस्व विभाग से पत्राचार किया था। नोटिस के बाद लखदाता पीर कमेटी ने अपना बोर्ड हटाने के साथ ही लिखित में जवाब भी दिया है।  कमेटी ने कहा कि निर्मित ढांचे के सरकारी तौर पर संचालन पर उसे कोई अापत्ति नहीं है।

कमेटी ने जवाब में कहा है कि यह छत डालने और बेंच इत्यादि लगाने का कार्य कमेटी ने लोगों के सहयोग से किया था। यहां पर वर्षाशालिका का सूचनापट्ट तो लगा दिया है लेकिन बगल में दीया जलाने के लिए बनाए गए छोटे से ढांचा यथास्थिति रखा गया है। एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह का कहना कि पंचायत और कमेटी से जवाब मांगा गया है। कमेटी ने लोगों के सहयोग से वर्षों पूर्व यह निर्माण किया है। यहां पर कमेटी के बोर्ड को हटा दिया गया और वर्षाशालिका का बोर्ड लगाया गया है।

कमेटी मटाहणी के प्रधान भागदीन ने कहा कि छिंज कमेटी ने लोगों के सहयोग से निर्माण किया था। यहां पर कमेटी के बोर्ड को हटाकर वर्षाशालिका बोर्ड लगाया गया है। इस जगह के सरकारी तौर पर संचालन की सहमति लिखित तौर पर प्रशासन को दी गई है। दड़ूही पंचायत प्रधान उषा बिरला ने कहा कि पंचायत ने यहां पर निर्माण कार्य में कोई सरकारी पैसा खर्च नहीं किया गया है। पंचायत से इस विषय पर जवाब मांगा गया था। पंचायत की ओर से लिखित तौर पर प्रशासन को इसका जवाब दिया गया है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>