Kullu-shimla Vfr Airport, Pilot Not Getting Visibility Of 5,000 Meters – Amar Ujala Hindi News Live


भुंतर एयरपोर्ट
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के शिमला और कुल्लू में बने हवाई अड्डों में दृश्य उड़ान नियम या विजुअल फ्लाइट रूल्स (वीएफआर) होना विमानन कंपनियों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। इन हवाई अड्डों पर लैंड करने के लिए पायलटों को 5,000 मीटर की दृश्यता की आवश्यकता होती है, लेकिन खराब मौसम में यह दृश्यता नहीं मिलने के कारण उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा है। इसका खामियाजा विमानन कंपनियों और हवाई जहाज में सफर करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में खराब मौसम के कारण शिमला और कुल्लू के लिए एलायंस एयर ने उड़ानें रद्द कर दी हैं।
बताया जा रहा है कि ये दोनों ही एयरपोर्ट वीएफआर हवाई अड्डे हैं, जहां पर 5,000 मीटर की दृश्यता की आवश्यकता होती है, लेकिन खराब मौसम के कारण पायलटों के लिए यह दृश्यता कम हो जाती है। इसके चलते विमानन कंपनियों को अपनी उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में एलायंस एयर विमानन कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि विमानन कंपनी मौसम के आधार पर प्रतिदिन उड़ान और उनको रद्द करने की योजना बनाती है। यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता है, जिसके चलते खराब मौसम में उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा है। मौसम साफ होते ही इन हवाई अड्डों के लिए नियमित उड़ानें शुरू हो जाएंगी।