Kullu News A Young Man Fell Into The Parvati River After Slipping In The Sanjha Chulha Of Parvati Valley – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Kullu News: पार्वती घाटी के सांझा चूल्हा में पैर फिसलने से पार्वती नदी में गिरा युवक, लापता, तलाश में जुटी टीम Kullu News A young man fell into the Parvati river after slipping in the Sanjha Chulha of Parvati Valley](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/05/24/nahata-samaya-yavaka-dab_49bc07fd8a2ff057ba1bee4b2a22b256.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कुल्लू की पार्वती घाटी के सांझा चूल्हा नामक जगह पर नेपाली मूल का युवक का पैर फिसलकर पार्वती नदी में जा गिरा है। युवक उफनती पार्वती नदी में बहकर लापता हो गया है। घटना मंगलवार दोपहर बाद करीब 2:00 के आसपास की है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, अग्निशमन विभाग की टीम के साथ अन्य लोग तलाश करने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार जरी के आसपास एक बिजली प्रोजेक्ट के टावर लगाने का काम चल रहा है।
इस दौरान दोपहर का भोजन के दौरान वह नदी किनारे आया और हाथ-पांव धो रहा था। इस दौरान उसका पांव फिसल गया और पार्वती नदी में जा गिरा। बता दें कि इन दिनों नदी उफान पर बह रही है। पार्वती नदी में करीब दो माह के भीतर यह तीसरा मामला है और इसमें दो पर्यटक अपनी जान गंवा चुके हैं। इससे पहले 29 मई को पार्वती नदी में गुजरात का एक युवक फिसल कर पार्वती नदी में गिरने से मौत हो गई थी।
इसके अलावा 26 जून देर शाम को मणिकर्ण के पास ही पार्वती नदी में एक महिला फोटो खींचने के चक्कर में नदी में जा गिरी और मौत हो गई। जरी अग्निशमन विभाग के प्रभारी हेम राज ने कहा कि घटना मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास की है। अभी तक की तलाशी में कोई सुराग नहीं लगा है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और नदी में बहे युवक की तलाश चल रही है।