{“_id”:”66fa29d220146bcdd3081f43″,”slug”:”kullu-masjid-case-hindu-organizations-protest-section-163-imposed-2024-09-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kullu Masjid case: हिंदू संगठनों के धरने को लेकर लगाई 163, भारी पुलिस बल तैनात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Published by: Krishan Singh
Updated Mon, 30 Sep 2024 10:30 AM IST
कुल्लू जिला मुख्यालय में सोमवार को मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को लेकर होने वाले हिंदू संगठनों के धरने को लेकर धारा 163 लगाई गई है।
कुल्लू में भारी पुलिस बल तैनात । – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय में सोमवार को मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को लेकर होने वाले हिंदू संगठनों के धरने को लेकर धारा 163 लगाई गई है। यह धारा भेखली बाईपास नियर गेमन पुल से सूद पेट्रोल पंप, अखाड़ा बाजार और ढालपुर चौक से कॉलेज गेट तक सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगी। इस संबंध में उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। वहीं शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दूसरे जिलों से भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।