Published On: Fri, Aug 9th, 2024

Kullu-manali Nh Will Be Built From Pandoh Again Flyovers Will Be Built At Dangerous Spots – Amar Ujala Hindi News Live


रोशन ठाकुर, संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Published by: अंकेश डोगरा

Updated Fri, 09 Aug 2024 05:00 AM IST

किरतपुर-मनाली हाईवे को पंडोह से लेकर कुल्लू-मनाली तक फिर दुरुस्त करने के लिए दो महीने के भीतर डीपीआर तैयार की जाएगी। 


Kullu-Manali NH will be built from Pandoh again flyovers will be built at dangerous spots

किरतपुर-मनाली हाईवे
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


किरतपुर-मनाली हाईवे को पंडोह से लेकर कुल्लू-मनाली तक फिर दुरुस्त किया जाएगा। केंद्र सरकार ने स्थायी समाधान की कवायद शुरू कर दी है। दो महीने के भीतर डीपीआर तैयार की जाएगी। डीपीआर तैयार करने वाली कंपनी के अधिकारियों ने कुल्लू में डेरा डाल दिया है। इसके लिए बजौरा में कार्यालय खोला गया है।

Trending Videos

कंपनी डीपीआर में आईआईटी रुड़की और मंडी की ओर से किए सर्वे रिपोर्ट में दिए गए सुझावों को शामिल करेगी। इसमें पंडोह-कुल्लू से मनाली के बीच आने वाले पांच प्वाइंटों में फ्लाईओवर तथा ब्यास के किनारे आरसीसी की दीवार लगाने सहित कई सुझाव शामिल हैं। एनएचएआई के रेजिडेंट इंजीनियर अशोक चौहान ने कहा कि पंडोह और कुल्लू से मनाली हाईवे-तीन पर बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित जगहों पर स्थायी समाधान होगा। इसकी डीपीआर अगले दो माह में तैयार होगी।

मंडी के पंडोह के आसपास ब्यास के कारण हो रहे भूमि कटाव और भूस्खलन का अब स्थायी समाधान होगा। इसके अलावा कुल्लू-मनाली के बीच आलूगाउंड, रायसन, बिंदु ढांक, पतलीकूहल के पास 14 मील तथा 18 मील भी संवेदनशील क्षेत्र हैं। यहां पर केंद्र सरकार आईआईटी की रिपोर्ट के आधार पर डीपीआर तैयार करेगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>