{“_id”:”67136b8994e2ddf2910b47dc”,”slug”:”kullu-dussehra-cm-sukhu-announced-increase-in-devta-nazrana-and-allowance-of-bajantris-2024-10-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kullu Dussehra: देवताओं के नजराने और बजंतरियों के भत्ते में बढ़ोतरी, सीएम सुक्खू ने की घोषित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, कुल्लू
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 19 Oct 2024 02:01 PM IST
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने देवी-देवताओं के नजराने राशि में पांच फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की।
स्थानीय कलाकारों के साथ सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने देवी-देवताओं के नजराने राशि में पांच फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की। साथ ही सीएम ने बजंतरियों के भत्ते को 20 फीसदी और देवी-देवताओं के दूरी भत्ते को 20 प्रतिशत बढ़ाने का एलान किया। सीएम ने कहा कि इस पर 1 करोड़ 36 लाख रुपये खर्च होंगे। उन्होंने मनाली के हरिपुर दशहरा के लिए तीन लाख रुपये की घोषणा की।
Trending Videos
इससे पहले सुबह दशहरा उत्सव के सातवें दिन कुल्लू कार्निवल का आयोजन किया गया। इस दाैरान कार्निवल परेड में देश-विदेश की संस्कृति के रंग देखने को मिले। कुल्लू कार्निवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया। मालरोड पर जब रंग-बिरंगे परिधानों में कुल्लू के महिला मंडल, स्कूलों के बच्चे और विदेशी कलाकार उतरे तो माहौल संगीतमय हो गया।