Kullu Dussehra Artists From 17 Countries Took Out A Cultural Parade Together On Mall Road Watch The Video – Amar Ujala Hindi News Live
डिजाइन फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में माल रोड पर सोमवार को 17 देशों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। अमेरिका, रूस, मिस्र सहित 17 देशों के कलाकारों ने कल्चरल परेड निकाली। परेड को देखने के लिए माल रोड पूरी तरह से भर गया। इस दौरान पांच राज्यों के साथ प्रदेश के पांच जिलों के कलाकारों ने अपने परिधान और लोक नृत्य से अपनी संस्कृति विरासत को पेश किया।
ढालपुर के रथ मैदान से शुरू हुई कल्चरल परेड माल रोड होकर कलाकेंद्र से गुजरी। इससे पहले उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया। उनके साथ दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। लोगों ने विदेशी कलाकारों के साथ सभी राज्यों व सूबे के जिलों से दलों का हौसला बढ़ाया। सोमवार शाम करीब 5:40 बजे शुरू हुई परेड का 6:35 बजे तक समापन हुआ।
परेड में अमेरिका, रूस, ब्राजील, म्यांमार, नेपाल, इंडोनेशिया, मिस्र, कजाकिस्तान, बोलिविया, वेनेजुएला, बांग्लादेश, उज्बेकिस्तान, बेलारूस, थाइलैंड, कजाकिस्तान, गुआना एवं ताजिकिस्तान सहित 17 देशों के कलाकारों ने भाग लिया। अमेरिका, रूस, म्यांमार, इंडोनेशिया, बेलारूस, थाइलैंड के कलाकारों ने डांस पेश कर खूब तालियां बटोरीं। इसके अलावा असम, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब के दलों ने भी संस्कृति के रंग बिखेरे। वहीं सूबे के कुल्लू के साथ मंडी, लाहौल-स्पीति, हमीरपुर और बिलासपुर ने भी प्रस्तुति दी।