Published On: Tue, Aug 13th, 2024

Kullu Cloudburst: Dead Body Of Kalpana’s Son, Who Died In The Samej Tragedy, Was Found After 13 Days – Amar Ujala Hindi News Live


संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर बुशहर
Published by: Krishan Singh

Updated Tue, 13 Aug 2024 05:32 PM IST

रामपुर उपमंडल के समेज में 31 जुलाई की रात को आई भयंकर बाढ़ के बाद सतलुज नदी में शवों के मिलने का क्रम जारी है।

Kullu Cloudburst: dead body of Kalpana's son, who died in the Samej tragedy, was found after 13 days

समेज हादसा।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


हिमाचल प्रदेश के रामपुर उपमंडल के समेज में 31 जुलाई की रात को आई भयंकर बाढ़ के बाद सतलुज नदी में शवों के मिलने का क्रम जारी है। मंगलवार को समेज त्रासदी में लापता कल्पना और जयसिंह के बेटे का शव दत्तनगर पुल के समीप सतलुज नदी के किनारे मिला। इसकी पहचान आदविक (4) के तौर पर हुई है। उसकी मां कल्पना का शव कुछ दिन पहले ही नोगली में मिला था। बेटी अक्षिता अभी भी लापता है। 31 जुलाई की रात को आदविक मां कल्पना और बहन अक्षिता के साथ समेज में ही था। तीनों ही उस रात विनाशकारी बाढ़ में बह गए थे। अब बेटे का शव 13 दिन के बाद बरामद हुआ है। आदविक की पहचान उसकी मौसी और नाना ने की।

Trending Videos

पुलिस ने खनेरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे में जय सिंह के हंसते-खेलते परिवार को पलभर में ही लील लिया। जय सिंह की 7 वर्षीय बेटी अक्षिता इस त्रासदी में लापता है। वहीं, एक अगस्त से समेज सहित सतलुज नदी किनारे लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मशीनरी सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवान लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। इस त्रासदी में समेज से 36 लोग लापता हुए थे। इनमें से छह के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 30 लोग अभी लापता हैं। वहीं बागीपुल से भी 9 लोग लापता हुए थे और दो शव बरामद हो चुके हैं। वहीं, डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>