Kk Pant Ias Secretary Forest, Transfer And Posting Orders Issued For Ias Officers – Amar Ujala Hindi News Live


आईएएस अधिकारी सीपी वर्मा, केके पंत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत को वन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। पंत को वित्त आयुक्त अपील का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को सात आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल करने की अधिसूचना जारी की। निदेशक लैंड रिकॉर्ड सीपी वर्मा को राज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया है। सचिव का कार्यभार देख रहे राजेश शर्मा को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज सचिव नियुक्त किया गया है। राजेश शर्मा के पास लोकायुक्त और मानवाधिकार आयोग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत सचिव अभिषेक जैन को आईटी, वित्त के साथ अब लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) भी रहेगा। स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी काे कार्मिक विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। नियुक्ति का इंतजार कर रहीं प्रियंका बासु को सचिव श्रम एवं रोजगार, मतस्य, युवा सेवाएं एवं खेल नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री के सचिव सहित शिक्षा, पशुपालन, भाषा एवं संस्कृति, सूचना एवं जनसंपर्क, सचिवालय प्रशासन, सैनिक कल्याण और संसदीय कार्य विभाग संभाल रहे राकेश कंवर को ऊर्जा विभाग का जिम्मा भी सौंप दिया गया है।
विगत सोमवार को डॉ. अमनदीप गर्ग के रिलीव होने के बाद वन और कार्मिक विभाग रिक्त हो गए थे। ऊर्जा सचिव की नियुक्ति भी काफी समय बाद हुई है। उधर, राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा को बदले जाने के पीछे सरकार और राजभवन के बीच बीते कुछ दिनों से चल रहे मनमुटाव से जोड़कर देखा जा रहा है। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर और शिमला विश्वविद्यालय में कुलपतियों की नियुक्तियां नहीं होने को लेकर राजभवन और राज्य सचिवालय के बीच तनाव भरा माहौल बना हुआ है। इसी बीच राजेश शर्मा को राजभवन से बदलकर सरकार ने अब दूसरे विभाग में लगा दिया है। विश्वविद्यालयों के कुलपति के मामले को लेकर अब सीपी वर्मा किस प्रकार सरकार और राजभवन में कड़ी का काम करेंगे, इस पर सभी नजरें टिकी हैं।