Published On: Sun, Dec 29th, 2024

Kishor Kunal Family: किशोर कुणाल की बहू NDA सांसद, समधी नीतीश सरकार में मंत्री; बेटे सायन कुणाल क्या करते हैं?


Bihar News: Acharya Kishore Kunal passes away, Shayan Kunal, Shambhavi Choudhary, know about their family.

आचार्य के बेटे सायन कुणाल, बहू सांसद शांभवी और समधी मंत्री अशोक चौधरी का रो-रोकर बुरा हाल है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


महावीर मंदिर न्यास के सचिव व पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल के निधन से उनके परिवार में शोक की लहर है। इकलौते बेटे सायन कुणाल और बहू शांभवी चौधरी का रो-रोकर बुरा हाल है। आवास पर परिजन और आचार्य के चाहने वालों का तांता लगा हुआ है। हाजीपुर कोनहरा घाट पर कल अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले महावीर स्थान से लेकर महावीर कैंसर संस्थान और अन्य संस्थाओं से होते हुए उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी। इधर, आचार्य के निधन के बाद कई लोग पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल के बारे में जानना चाह रहे हैं। आइए जानते हैं उनके परिवार के बारे में…

Trending Videos

जानिए, सायन कुणाल के बारे में

दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल के बेटे सायन कुणाल एक उद्यमी, समाजसेवी और लेखक हैं। वर्तमान में बिहार के बड़े स्कूलों में से एक ज्ञान निकेतन के डायरेक्टर हैं। उनका जन्म 18 अगस्त 1996 को हुआ। सायन कुणाल ने ज्ञान निकेतन से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद 2019 में बीबीए, एलएलबी(एच) की। 2019 में जब पटना में जलजमाव हुआ था और लोग परेशान हो गए थे तो उस वक्त सायन कुणाल काफी चर्चा में आए थे। उन्होंने पटनावासियों की काफी मदद की थी, जिसकी चर्चा काफी दिनों तक थी। यहीं नहीं कोरोना काल में भी उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं कर लोगों की मदद की।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>