Kishor Kunal Family: किशोर कुणाल की बहू NDA सांसद, समधी नीतीश सरकार में मंत्री; बेटे सायन कुणाल क्या करते हैं?


आचार्य के बेटे सायन कुणाल, बहू सांसद शांभवी और समधी मंत्री अशोक चौधरी का रो-रोकर बुरा हाल है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महावीर मंदिर न्यास के सचिव व पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल के निधन से उनके परिवार में शोक की लहर है। इकलौते बेटे सायन कुणाल और बहू शांभवी चौधरी का रो-रोकर बुरा हाल है। आवास पर परिजन और आचार्य के चाहने वालों का तांता लगा हुआ है। हाजीपुर कोनहरा घाट पर कल अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले महावीर स्थान से लेकर महावीर कैंसर संस्थान और अन्य संस्थाओं से होते हुए उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी। इधर, आचार्य के निधन के बाद कई लोग पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल के बारे में जानना चाह रहे हैं। आइए जानते हैं उनके परिवार के बारे में…