Kishor Kunal: आज कोनहारा घाट पर आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम संस्कर, पटना के इन इलाकों से गुजर रही शव यात्रा


पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल नहीं रहे।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महावीर मंदिर न्याय के सचिव और पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल आज पंचतत्व में विलीन होंगे। पटना के सदाकत आश्रम कुर्जी के पास गौशाला रोड स्थित आवास पर से उनकी शव यात्रा निकली है। यह कुर्जी, राजीव नगर, अटल पथ होते हुए महावीर मंदिर पहुंचेगी। यहां लोग उनका अंतिम दर्जन करेंगे। इसके बाद गांधी सैदान से मरीन ड्राइव होते हुए गाय घाट तक शव यात्रा पहुंचेगी। इसके बाद गांधी सेतु होते हुए कोनहारा घाट पर शव यात्रा पहुंचेगी। दोपहर करीब दो बजे आचार्य कुणाल का अंतिम संस्कार होगा। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत भी कोनहारा घाट पर अंतिम दर्शन के लिए आ सकते हैं। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।