Published On: Mon, Jul 15th, 2024

King Khan Vs Junior B: अभिषेक बच्चन बनेंगे ‘किंग’ की राह का सबसे बड़ा रोड़ा, तय हो गई शाहरुख से खतरनाक भिड़ंत


फिल्म ‘फाइटर’ से निर्माता बने सिद्धार्थ आनंद की कंपनी मारफ्लिक्स पिक्चर्स और शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की अगली फिल्म ‘किंग’ में अभिषेक बच्चन की भी एंट्री हो गई है। इस फिल्म की शूटिंग की तैयारियों के लिए शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ बीते दिन ही लंदन वापस गए हैं। वह इस फिल्म की शूटिंग की तैयारियों के बीच से समय निकालकर ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने मुंबई आए थे।

 




फिल्म ‘कहानी’ से हिंदी सिनेमा में अपनी लीक से इतर सोच के लिए मशहूर हुए निर्देशक सुजॉय घोष की पिछली फिल्म ‘जाने जां’ को भले हिंदी पट्टी के दर्शकों का उतना प्यार न मिला हो जितना उनकी पिछली फिल्मों ‘तीन’ और ‘बदला’ आदि को मिला, लेकिन सुजॉय घोष का सिनेमा अब भी हिंदी सिनेमा का लोकप्रिय सिनेमा माना जाता है। सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष अरसे से पिता-पुत्री की एक कहानी पर चर्चा करते रहे हैं। और, अब इसी कहानी पर फिल्म बनने जा रही है।


हालिया रिलीज फिल्म ‘महाराजा’ जिन लोगों ने देखी है, उन्हें इस फिल्म में पिता-पुत्री की कहानियों को दर्शकों को मिलने वाले प्यार पर पूरा यकीन बनता दिखता है। खुद अभिषेक बच्चन अपनी अगली फिल्म में जो किरदार कर रहे हैं वह विदेश में एक बेटी की देखभाल करने वाले पिता का ही है। लेकिन, शाहरुख खान की सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘किंग’ में अभिषेक का काम थोड़ा टेढ़ा है। यहां वह ‘किंग’ की बेटी के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाले हैं। जी हां, फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख खान के सामने अभिषेक बच्चन विलेन बनने जा रहे हैं।


अभिषेक बच्चन औऱ शाहरुख खान इसके पहले ‘कभी अलविदा न कहना’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं और माना जाता है कि फिल्म ‘किंग’ में विलेन के रोल के लिए शाहरुख ने ही अभिषेक का नाम सुझाया और उन्होंने ही इस चयन पर मोहर भी लगाई है। अभिषेक बच्चन अपनी करियर में ‘रावण’ और ‘गुरु’ जैसी फिल्मों में एंटी हीरो किरदार कर चुके हैं, लेकिन किसी फिल्म मे संपूर्ण खलनायक बनने का उनका ये पहला मामला होगा। हालांकि, सुजॉय की पिछली फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ में भी अभिषेक ने एक खूनी का ही किरदार निभाया था


फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग की तैयारियां इन दिनों लंदन में तेजी से चल रही हैं और वहां के स्थानीय इंतजाम को पूरा करने के लिए सुजॉय और शाहरुख की पूरी टीम लगी हुई है। सिद्धार्थ आनंद भी बतौर निर्माता इन तैयारियों को अमली जामा पहनाने में लगे हुए हैं। सिद्धार्थ की फिल्म ‘पठान’ से ही शाहरुख की चार साल बाद बीते साल बड़े परदे पर वापसी हुई थी और इस फिल्म की सीक्वल की शूटिंग भी इसी साल शुरू होने की चर्चा है। फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग नवंबर महीने में शुरू होगी और ये फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है।

Zeenat Aman: जीनत अमान ने साझा किया पुराना साक्षात्कार, बोलीं- अभिनेत्रियां सुंदर दिखती हैं, रोती हैं और बस..


.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>