Kidney Transplant Unit Inaugurated At Aiims Bilaspur Inaugurated By Jp Nadda – Amar Ujala Hindi News Live


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर में मरीजों को जल्द किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट का शुभारंभ किया। एम्स बिलासपुर में डेढ़ साल से किडनी ट्रांसप्लांट की कवायद चल रही थी, जो अब पूरी हो गई है। प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के मरीजों के लिए भी यह बहुत बड़ी राहत है। साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र की दृष्टि से यह बड़ी सुविधा है।
एम्स बिलासपुर जेपी नड्डा का ड्रीम प्रोजेक्ट है। धीरे-धीरे यहां पर सुविधाएं बढ़ रही हैं, जिसमें अब किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा भी जुड़ गई है। बता दें कि जुलाई में दिल्ली एम्स के विशेषज्ञों की टीम निरीक्षण के लिए बिलासपुर एम्स पहुंची थी। केंद्र सरकार ने एम्स बिलासपुर प्रबंधन को र्देश दिए थे कि वह किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने की प्रक्रिया शुरू करे। इसके बाद प्रबंधन ने दिल्ली एम्स की टीम से निरीक्षण के लिए आग्रह किया था। इस पर टीम बिलासपुर आई। वहीं टीम ने निरीक्षण के बाद किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने के सभी मानकों को सही पाया। जेपी नड्डा के दौरे से पहले इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने के लिए यहां के विशेषज्ञों, नर्सिंग ऑफिसर की टीम ने दिल्ली एम्स में डेढ़ माह की ट्रेनिंग ली है।
नेफ्रोलॉजी विभाग में सीनियर और जूनियर रेजिडेंट के पद भी भरे जा चुके हैं। किडनी से संबंधी सभी रोगों का उपचार किया जा रहा है। वर्तमान में यहां पांच डायलिसिस मशीनें काम कर रही हैं। नेफ्रोलॉजी सेवाओं में किडनी बायोप्सी, टनल्ड हेमोडायलिसिस कैथेटर की भी सुविधा मिल रही है। किडनी ट्रांसप्लांट में नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी की भूमिका महत्वपूर्ण है। यूरोलॉजी विभाग के डॉ. उमाकांत दत्त और नेफ्रोलॉजी विभाग में डॉ. संजय विक्रांत सेवाएं दे रहे हैं।