Khinwsar Upchunav Result 2024 LIVE: 6 राउंड के बाद RLP को पछाड़ BJP आगे

Khinwsar Upchunav Result 2024: राजस्थान के खींवसर विधानसभा उपचुनाव का समीकरण राजनीतिक रूप से काफी दिलचस्प हो गया. खींवसर, नागौर जिले में स्थित, जाट बहुल क्षेत्र है और यहां पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच समीकरण बहुत मायने रखता है. राउंड की गिनती के बाद आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका लगा है. उनकी पत्नी और आरएलपी प्रत्याशी कनिका बेनीवाल को पछाड़ते हुए, बीजेपी के रेवंतराम डांगा पहले नंबर पर बने हुए हैं.
गुर्जर, राजपूत और अन्य जातियों का समीकरण भाजपा इन समुदायों पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी. यहां पर किसानों के मुद्दे, सिंचाई, और बुनियादी ढांचे की समस्याएं चुनाव प्रचार में हावी हो सकती हैं.
चुनावी समीकरण
लोकसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल की RLP पार्टी और कांग्रेस से गठबंधन था. लेकिन विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने RLP के साथ गठबंधन नहीं रखकर अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है. यहां से कांग्रेस से प्रत्याशी डॉक्टर रतन चौधरी चुनावी मैदान में हैं. भाजपा से रेवंत राम और RLP से हनुमान बेनीवाल की पत्नी संगीता बेनीवाल चुनावी मैदान में है. चुनावी समीकरण की बात करें तो इस सीट पर RLP और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है. दोनों में से किसी भी पार्टी की यहां से सीट निकल सकती है.