Published On: Sat, Nov 23rd, 2024

Khinwsar Bypoll Result Live Counting Of Votes For Khinwsar Bypoll Begins At Nagaur Law College Hanuman Beniwal – Amar Ujala Hindi News Live


11:40 AM, 23-Nov-2024

 खींवसर उपचुनाव में बीजेपी ने फिर बनाई बढ़त

 खींवसर उपचुनाव में बीजेपी ने फिर से बढ़त बना ली है। यहां रेवंतराम डंगा 1996 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

11:28 AM, 23-Nov-2024

खींवसर उपचुनाव में नौवें राउंड की गिनती पूरी, बेनीवाल की पत्नी 1602 वोटों से आगे

खींवसर उपचुनाव में नौवें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। जिसके बाद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल 1602 वोटों से आगे चल रही है। 

08:29 AM, 23-Nov-2024

Khinwsar Bypoll Result Live: खींवसर उपचुनाव में बीजेपी ने फिर बनाई बढ़त, रेवंतराम डंगा 1996 वोटों से आगे

नागौर जिले में खींवसर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए 23 तारीख को नागौर के लॉ कॉलेज में वोटों की गिनती हो रही है। 18 टेबलों पर होने वाली इस गिनती में कुल 12 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इनमें प्रमुख हैं कांग्रेस के डॉ. रतन चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका बेनीवाल और भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम डांगा।

खींवसर विधानसभा सीट पर वर्ष 2018 में 75, वर्ष 2023 में 73 और वर्ष 2024 में 76 प्रतिशत मतदान हुआ है। मूंडवा सीट के खत्म होने के बाद अस्तित्व में आई यह सीट हनुमान बेनीवाल का अभेद्य किला रही है। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने इस बार भाई नारायण बेनीवाल का टिकट काटकर पत्नी कनिका बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया। 

वहीं, बीजेपी ने आरएलपी छोड़कर आए रेवंतराम डांगा को मैदान में उतारा था। कांग्रेस ने यहां से डॉ. रतन चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है। बेनीवाल चार बार विधायक रह चुके हैं। वहीं, लगातार दूसरी बार नागौर से सांसद हैं। 

यहां पढ़ें ताजा अपडेट…

खींवसर नागौर

खींवसर उपचुनाव 2024

पांचवां राउंड कंप्लीट 

आरएलपी आगे- 310

कनिका बेनीवा- 5729

बीजेपी के रेवंतराम डांगा- 5419

कांग्रेस की डॉ. रतन चौधरी- 287

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>