Published On: Fri, Jul 5th, 2024

Khagaria: सरेआम हथियार लहराकर लोगों को धमकाता पेशेवर अपराधी, युवक ने बनाया वीडियो, तलाश में जुटी पुलिस


Khagaria: Professional criminal kept threatening people by waving weapons in the market

सरेआम हथियार लहराता अपराधी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


खगड़िया में एक अपराधी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपने हाथ में अवैध हथियार लेकर खगड़िया पुलिस को चुनौती देता दिख रहा है। उक्त अपराधी की पहचान बेलदौर थाना अंतर्गत माली निवासी राजो यादव के पुत्र निक्कू कुमार के रूप में हुई है। 

बताया जा रहा है कि यह युवक शराब के नशे में बेलदौर स्थित माली चौक पर अवैध हथियार लेकर स्थानीय लोगों को धमकी दे रहा था। इसी दौरान किसी अन्य युवक ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इधर, मामले में बेलदौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि उनके पास भी उक्त वायरल वीडियो पहुंचा है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है।

हत्या के प्रयास सहित कई संगीन मामले दर्ज

गौरतलब है कि अवैध हथियार के साथ दिख रहा ये युवक एक पेशेवर अपराधी है। स्थानीय लोगों की मानें तो इसके ऊपर हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकी सहित कई संगीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज है। लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे ये युवक माली चौक पर पहुंचा था, जहां यह अपने कमर से अवैध हथियार को निकाल कर लोगों को दिखाने लगा। साथ ही स्थानीय दुकानदारों को धमकाने लगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>