Kekri Transport Department Issued 449 Challans In A Month For Rule Violation Collected 16 Lakh Fine – Amar Ujala Hindi News Live
केकड़ी से गुजरने वाली सड़क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केकड़ी जिले के परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों पर शिकंजा कस दिया है, जो या तो निर्धारित क्षमता से अधिक भार का परिवहन कर रहे हैं या फिर बिना फिटनेस के ही सड़कों पर दौड़ रहे हैं। बीते महीने ऐसे कुल 408 वाहनों के रजिस्ट्रेशन सस्पेंड किए गए हैं। इसके अलावा नवंबर महीने में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 449 चालान काटे गए, जिसमें कुल 16 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
केकड़ी का जिला परिवहन विभाग अभियान चलाकर लगातार ऐसे वाहनों की धरपकड़ कर रहा है, जो ओवरलोड या बिना फिटनेस के सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ते पाए जा रहे हैं। लंबे समय से क्षेत्र में ऐसे वाहनों की शिकायतें मिल रही थी। विभाग ने बीते महीने में ऐसे कुल 408 वाहनों का पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित किया है। ये वाहन अब अनुपयोगी घोषित किए जा चुके हैं। साथ ही बकाया टैक्स वाले डिफॉल्टर वाहन स्वामियों की अचल संपत्ति कुर्की की कार्रवाई भी आरंभ की गई है। इसके अलावा अभियान के तहत मोटर व्हीकल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 449 वाहनों को पकड़ा गया, जिनसे रिकार्ड 16 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। विभाग की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि जिन वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र सस्पेंड किये गए हैं, वे अब उपयोग में नहीं लिए जा सकते हैं। उन्होनें बताया कि ऐसे वाहनों की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ-साथ वाहन स्वामी को भी प्रेषित कर दी गई है। उन्होनें बताया कि परिवहन विभाग के नियमों के अनुसार थ्री एक्सल ट्रेलर में 55 टन और टू एक्सल ट्रेलर में 45 टन तक भार का लदान किया जा सकता है। मगर ट्रेलर चालक नियमों को धता बताकर 80 टन तक का माल ढ़ो रहे है। इससे सरकारी राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस अभियान का संचालन परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग केकड़ी के उड़नदस्ता संख्या 142 के परिवहन निरीक्षक लवलीश कुमार टेलर, मनीष कुमार और अतुल भारद्वाज द्वारा किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहन बेखौफ होकर सड़कों पर दौड़ते हैं, जिससे हमेशा हादसे होने का खतरा बना रहता है और लोगों की जान जोखिम में रहती है। ओवरलोड को लेकर ट्रेलर चालकों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पत्थर के उपर पत्थर लेकर परिवहन करते हैं। वे इस स्थिति में भी किसी तरह के सुरक्षा इंतजामात तक नहीं करते। इस तरह के सैंकड़ों ट्रेलर ओवरलोड होकर आबादी क्षेत्रों से होकर गुजरते हैं, जिनके चलते हादसे का भय बना रहता है। ये सब लंबे समय से चल रहा है, मगर इस बार विभाग सक्रियता दिखा रहा है। साथ ही इलाके में ऐसे वाहन भी सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जो भौतिक रूप से चलने लायक नहीं हैं। इनका बिना फिटनेस जांच कराए ही संचालन किया जा रहा है, जो कभी भी दुर्घटनाओं का सबब बन सकते हैं। विभाग द्वारा ऐसे वाहनों की भी धरपकड़ की जा रही है।