Published On: Fri, Nov 15th, 2024

Kekri News: Youth Dies Due To Collision With Unknown Vehicle, Identified On The Basis Of Slip Found In Pocket – Amar Ujala Hindi News Live


Kekri News: Youth dies due to collision with unknown vehicle, identified on the basis of slip found in pocket

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीती रात सड़क हादसे में केकड़ी क्षेत्र के प्रांहेड़ा गांव के एक युवक नोरतमल साहू की मौत हो गई। युवक का शव देवली के पास ग्राम नेगड़िया के समीप बनास नदी के किनारे मिला है। उसकी टांग कटी हुई थी और पास में ही उसकी बाइक पड़ी थी। अंदेशा है कि किसी अज्ञात मिनी ट्रक ने बाइक पर देवली से लौट रहे इस युवक को टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात एक युवक पुराने देवली-केकड़ी मार्ग पर नेगड़िया पुलिया के पास बनास नदी के जलभराव के किनारे अचेत अवस्था में मिला था। पास ही उसकी बाइक भी पड़ी और उसका दाहिना पैर कटकर अलग हो गया था, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

सूचना पर देवली थाने के हेड कांस्टेबल बाबूलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस को सूचित कर युवक के शव को देवली चिकित्सालय लेकर आए। यहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब से मिली पर्ची के आधार पर उसकी पहचान की गई और उसके परिजनों को सूचित किया गया।

हेड कांस्टेबल बाबूलाल ने बताया कि मृतक की पहचान 35 वर्षीय नोरतमल पुत्र महावीर साहू निवासी प्रांहेड़ा जिला केकड़ी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने मिनी ट्रक के चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शुक्रवार को सुबह एएसआई दिलीप सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि यह युवक देवली एलआईसी ऑफिस में आया था और वापस गांव लौट रहा था। इस बीच यह हादसा हो गया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>