Published On: Wed, Nov 13th, 2024

Kekri News: Two Accused Of Stealing Batteries From Vehicles Arrested – Amar Ujala Hindi News Live


Kekri News: Two accused of stealing batteries from vehicles arrested

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केकड़ी जिले की सावर थाना पुलिस ने वाहनों में से बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है। अब पुलिस आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे पूछताछ कर रही है। केकड़ी जिले में चोरी और नकबजनी जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सावर पुलिस ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी रात्रि के समय खड़े वाहनों से बैटरियां चोरी किया करते थे।

सावर निवासी परिवादी राजदीप सिंह शक्तावत ने पुलिस थाना सावर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सावर में देवली तिराहा पर स्थित उनकी फर्म श्री देवनारायण एंटरप्राइजेज के सामने खड़े उनके वाहन पिकअप, कैम्पर, कार, जेसीबी, एलएनटी और डम्पर से कुल 6 बैटरियां चोरी हो गई। इस पर पुलिस ने धारा 303 (2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।

थानाधिकारी सावर के नेतृत्व में गठित टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और पूछताछ की। मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्तियों सावर निवासी मिहिर भोज पुत्र रतनलाल गुर्जर व पिंटू पुत्र रायचंद माली को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार कर लिया। गहन पूछताछ के बाद इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई चार बैटरी व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। आरोपी रात के समय खड़े रहने वाले वाहनों से बैटरी व अन्य उपकरण चोरी करते थे।

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में सावर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई सफलतापूर्वक अंजाम दी। कार्रवाई करने वाली टीम में थाना अधिकारी सुमन चौधरी, हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल महेंद्र, शिवदयाल, गोपाल व कोमल शामिल थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>