Kekri News: Transport Department Tightened The Screws, Suspended Registration Of Overloaded And Unfit Vehicles – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केकड़ी के जिला परिवहन विभाग ने पिछले दो दिनों से लगातार कार्रवाई कर ऐसे वाहनों की धरपकड़ की है, जो ओवरलोड या बिना फिटनेस के सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ते पाए गए हैं। लंबे समय से क्षेत्र में ऐसे वाहनों की शिकायतें मिल रही थीं। विभाग ने इन दो दिनों में अभियान चलाकर 48 ओवरलोड व 219 बिना फिटनेस वाहनों का पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित किया है। इससे पूर्व इसी तरह की कार्रवाई में 71 ओवरलोड व 35 बिना फिटनेस वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित किए जा चुके हैं। विभाग की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि जिन वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र सस्पेंड किए गए हैं, वे अब उपयोग में नहीं लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे वाहनों की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ साथ वाहन स्वामी को भी प्रेषित कर दी गई है। बताया गया है कि परिवहन विभाग के नियमों के अनुसार थ्री एक्सेल ट्रेलर में 55 टन और टू एक्सेल ट्रेलर में 45 टन तक भार का लदान किया जा सकता है। मगर ट्रेलर चालक नियमों को धता बताकर 80 टन तक का माल ढो रहे हैं, इससे सरकारी राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहन बेखौफ होकर सड़कों पर दौड़ते हैं, जिससे हमेशा हादसे होने का खतरा बना रहता है और लोगों की जान जोखिम में रहती है। ओवरलोड को लेकर ट्रेलर चालकों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पत्थर के ऊपर पत्थर लेकर बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के परिवहन करते हैं। इस तरह के सैकड़ों ट्रेलर ओवरलोड होकर आबादी क्षेत्रों से होकर गुजरते हैं, जिनके चलते हादसे का भय बना रहता है।
परिवहन विभाग का कहना है कि इलाके में ऐसे वाहन भी सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जो भौतिक रूप से चलने लायक नहीं हैं। बिना फिटनेस जांच के ही इनका संचालन किया जा रहा है, जो कभी भी दुर्घटनाओं का सबब बन सकता है। विभाग द्वारा ऐसे वाहनों की भी धरपकड़ की जा रही है।