Kekri News: Three Accused Who Stole Vehicles For Drugs Arrested, Used To Open Vehicle Locks With Master Key – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि काजीपुरा निवासी अनिल सागर ने रिपोर्ट दी कि गत 13 नवंबर को उसका भाई बाइक लेकर पटेल मैदान गया था। उसने बाइक मेन गेट के बाहर खड़ी कर दी व अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद बाहर आकर देखा तो बाइक गायब मिली। उसने आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की मगर बाइक का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।
मामले में पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया और टीम ने घटनास्थल सहित अन्य स्थानों पर लगे लगभग 500 सीसीटीवी फुटेज चेक किए।
सीसीटीवी फुटेज व साइबर सेल से मिली तकनीकी मदद के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों की कॉल डिटेल का गहन विश्लेषण किया गया। मुखबिर से मिली इत्तला के अनुसार पुलिस ने शुभम उर्फ सेन्टी पुत्र मुकेश तेली, प्रवीण मेघवंशी पुत्र बद्रीलाल एवं मनोहर सैनी पुत्र मांगीलाल को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने बाइक चोरियों की अनेक घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार कर ली।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुल 10 बाइक बरामद की हैं। आरोपियों ने केकड़ी, शाहपुरा, भीलवाड़ा, देवली व बूंदी सहित अन्य स्थानों से बाइक चोरी की वारदातें स्वीकार की हैं। थानाधिकारी ने बताया कि इनमें आरोपी शुभम उर्फ सेन्टी तेली नशे का आदि है तथा नशे की लत पूरी करने के लिए सूनी खड़ी मोटर साइकिलों को मास्टर चाबी से खोल लेता और उसे लेकर फरार हो जाता है। शुभम के खिलाफ पूर्व में भी 6 प्रकरण पंजीबद्ध हैं तथा अन्य आरोपी भी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिनका आपराधिक रिकॉर्ड अलग से प्राप्त किया जा रहा है।