Published On: Mon, Nov 25th, 2024

Kekri News: Three Accused Who Attacked Policemen Two Years Ago Arrested – Amar Ujala Hindi News Live


Kekri News: Three accused who attacked policemen two years ago arrested

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने राजकार्य के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने के दो साल पुराने मामले में तीन आरोपियों को और गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों आरोपियों से मामले में लिप्त अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। मामले में 11 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

केकड़ी सीटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि केकड़ी क्षेत्र के सलारी ग्राम में जमीनी विवाद के मामले में उपखण्ड अधिकारी ने केकड़ी शहर थाना अधिकारी को रिसीवर नियुक्त कर रखा था। गत 4 नवम्बर 2022 को तत्कालीन थानाधिकारी राजवीर सिंह पुलिस जाप्ता लेकर ज्योंहि मौके पर पहुंचे, वहां मौजूद 30-40 बदमाशों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया। पुलिस कुछ समझती, उससे पहले ही बेखौफ बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी, सरिया आदि की सहायता से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

घटना में हेड कान्स्टेबल राजेश मीणा, हेड कान्स्टेबल किशनलाल चौधरी व कांस्टेबल रामराज सामरिया तथा अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आई। पुलिस जवानों के मुकाबला करने पर बदमाश मौके से भाग छूटे। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अब अनुसंधान के दौरान पुलिस ने तीन अन्य आरोपी सलारी निवासी हेमराज कुमावत पुत्र रतनलाल, शंकरलाल कुमावत पुत्र रतनलाल एवं प्रधान कुमावत पुत्र श्रीपाल कुमावत को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तीनों आरोपियों से मामले में लिप्त अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एसआई बनवारीलाल, हैड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल राजेन्द्र आचार्य एवं पंकज कुमार शामिल है। पुलिस के अनुसार मामले में 11 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>