Published On: Sun, Dec 1st, 2024

Kekri News: Thieves Broke The Hinges Of 7 Houses In An Attempt To Get Big, Act Of Thieves Was Captured In Cctv – Amar Ujala Hindi News Live


Kekri News: Thieves broke the hinges of 7 houses in an attempt to get big, act of thieves was captured in CCTV

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


केकड़ी का नागोला कस्बा बीती रात चोरों के हमले का शिकार रहा। चोरों ने एक के बाद एक सात घरों में सेंध लगाई, मगर गनीमत रही कि उनके हाथ कुछ भी न लग सका। वे कीमती सामान की तलाश में अलग-अलग घरों की कुंडियां तोड़ते रहे लेकिन कहीं भी कोई कीमती सामान उनके हाथ नहीं लग सका।

जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात चोरों ने हेमराज रेबारी, मीरादेवी रेबारी, हनुमान रेबारी, गेवर रेबारी, प्रहलाद साहू, पवन वैष्णव व कालूराम जाट के घरों में पहुंचकर जिन कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे, उन कमरों के बाहर से कुंदी लगा दी तथा दूसरे कमरों के कुंदों को कटर से काटकर चोरी का प्रयास किया। चोरों की ये गतिविधियां एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

चोरों ने कालूराम जाट के घर से कपड़ों से भरा बक्सा चोरी कर लिया, बक्से में लगभग 15 हजार रुपये के कपड़े भरे हुए थे। इसी प्रकार शंकर रेबारी के घर में जाग होने पर चोर शोर-शराबा सुनकर भाग छूटे। ग्रामीणों ने चोरों का पीछा भी किया लेकिन रोड लाइट नहीं होने से चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

इसी प्रकार चोरों ने पवन वैष्णव व राकेश वैष्णव के घर के मुख्य गेट पर लगे ताले को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें भी विफल रहे। कीमती सामान की तलाश में चोरों ने ताबड़तोड़ सात घरों के कुंदे तोड़े मगर उनके हाथ कुछ भी न लग सका। लोगों ने तुरंत मामले की सूचना भिनाय थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>