Published On: Sun, Dec 1st, 2024

Kekri News: Sensation Spread After Cow’s Dead Body Was Found In Field, Doctors Said- Death Due To Suffocation – Amar Ujala Hindi News Live – Kekri News:खेत में गाय का शव मिलने से फैली सनसनी, डॉक्टरों ने कहा


Kekri News: Sensation spread after cow's dead body was found in field, doctors said- death due to suffocation

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केकड़ी जिले के बघेरा गांव में रविवार को एक खेत में मृत गाय के थन कटे होने की जानकारी मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा और मृत गाय का पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें सामने आया कि गाय की मौत दम घुटने से हुई है और शव को अन्य जानवरों द्वारा नोंचा गया, जिससे गाय के थन क्षत-विक्षत हो गए। पोस्टमार्टम के बाद गाय को दफना दिया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बघेरा में वराह सागर के पीछे एक खेत में गाय का मृत शव पड़ा था, जिसके थन कटे हुए मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने असामाजिक तत्वों द्वारा गाय के साथ इस प्रकार का कृत्य करने की आशंका जताई। ग्रामीणों ने बघेरा सरपंच लालाराम जाट व बघेरा पुलिस चौकी इंचार्ज बलवंत सिंह को मामले की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मय जाप्ता मौके पर पहुंच गया एवं जानकारी जुटाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपअधीक्षक हर्षित शर्मा व केकड़ी सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। सरपंच व ग्रामीणों से चर्चा के बाद मृत गाय का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने का निर्णय लिया गया।

बाद में पशु चिकित्सक डॉ. अमित पारीक, डॉ. अनिल जांगिड व डॉ. पंकज झारोटिया की टीम ने मौके पर ही मृत गाय का पोस्टमार्टम किया, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया गाय की मौत दम घुटने के कारण हुई है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृत गाय के थनों को जानवरों द्वारा नोंचा गया है। वास्तविकता का खुलासा विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही हो पाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>