Published On: Sun, Nov 10th, 2024

Kekri News: Police Caught A Dumper Full Of Illegal Gravel – Amar Ujala Hindi News Live


Kekri News: Police caught a dumper full of illegal gravel

अवैध खनन की बजरी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले की सरवाड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अजमेर कोटा स्टेट हाईवे से अवैध बजरी लेकर गुजर रहे एक डंपर को जब्त कर लिया। मामले की सूचना खनन विभाग को दी गई, जिस पर विभाग के अधिकारियों ने पांच लाख 18 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया।

केकड़ी जिले में आये दिन अवैध रूप से बजरी खनन और बजरी परिवहन के मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को भी जिले की सरवाड़ पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करने के मामले में कार्रवाई करते हुए अजमेर कोटा मार्ग पर ग्राम खीरिया के समीप बजरी से भरा एक डंपर जब्त किया।

सरवाड़ थानाधिकारी जगदीश चौधरी ने बताया कि सरवाड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक डंपर अवैध बजरी भरकर अजमेर की तरफ जा रहा है। इस पर वे पुलिस जाब्ते के साथ अजमेर कोटा मार्ग पर गश्त लगाते हुए खीरिया चौराहे पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने सरवाड़ की तरफ से आ रहे एक डंपर को संदिग्ध पाकर रोका। जांच करने पर देखा कि उसमें बजरी भरी हुई थी। पुलिस ने डंपर चालक से डंपर और बजरी परिवहन के आवश्यक दस्तावेज मांगें। मगर चालक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया और उसे सरवाड़ थाने लेकर आए।

पुलिस ने अवैध बजरी का मामला होने पर खनन विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर खनन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवश्यक पड़ताल करने पर पाया कि यह बजरी अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी। इस पर विभाग ने डंपर मालिक से पांच लाख 18 हजार का जुर्माना वसूला।

उल्लेखनीय है कि बजरी खनन एवं परिवहन पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है, लेकिन बनास और खारी नदी से सटे केकड़ी जिले के कई इलाकों में बजरी का धड़ल्ले से अवैध खनन किए जाने की खबरें आती रहती हैं। रात अंधेरे में चलने वाले बजरी के इस गोरखधंधे में खनन की गई। बजरी को रात में ही डंपर व ट्रैक्टरों द्वारा परिवहन कर या तो अलग-अलग स्थानों पर स्टॉक कर दी जाती है या फिर ऊंचे दामों में जरूरतमंदों के यहां पहुंचा दी जाती है। 

हालांकि पुलिस व खनन विभाग यदा कदा इनकी धरपकड़ करने की कार्यवाही करता है, मगर न तो उस कार्रवाई में कोई दम नजर आता है और न ही बजरी माफिया में कोई डर ही दिखता है। इसके चलते जिले में बजरी के अवैध खनन व परिवहन पर किसी का कोई अंकुश नजर नहीं आता है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>