Published On: Sat, Nov 30th, 2024

Kekri News: Bike Rider Dies After Being Hit By A Vehicle On Kekri-jaipur Road – Amar Ujala Hindi News Live


Kekri News: Bike rider dies after being hit by a vehicle on Kekri-Jaipur road

राम अवतार खाती का फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केकड़ी-जयपुर मार्ग पर मालपुरा के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक जने की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को मालपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही मृतक के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

केकड़ी-जयपुर मार्ग पर मालपुरा के समीप शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें बाइक पर सवार केकड़ी क्षेत्र के दो जने किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में एक जने की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार यह हादसा शानिवार को मालपुरा से केकड़ी की तरफ जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग पर सीताराम जी की बगीची के पास हुआ। केकड़ी निवासी राम अवतार खाती पुत्र छगनलाल खाती एवं सावर निवासी शिवराज खाती मालपुरा में अपने किसी परिचित से मिलने बाइक पर केकड़ी से मालपुरा जा रहे थे। इसी दौरान दोपहर को एक बजे करीब किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार 52 वर्षीय राम अवतार खाती की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार 50 वर्षीय शिवराज खाती को गंभीर चोटें आई।

दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना एम्बुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों जनों को मालपुरा अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने राम अवतार खाती को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी लेकर शव को मोर्चरी में रखवाया। जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। दुर्घटना में घायल शिवराज का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>