Published On: Tue, Nov 26th, 2024

Kekri News: Angry Over Double Royalty, Drivers Of Trailer Overloaded Granite Vehicles Blocked The Road – Amar Ujala Hindi News Live


Kekri News: Angry over double royalty, drivers of trailer overloaded granite vehicles blocked the road

ट्रेलर चालकों को चक्का जाम।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केकड़ी जिले के एकलसिंहा में मंगलवार को ग्रेनाइट से भरे ट्रेलर चालकों ने चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम के चलते सड़क पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेलर चालकों और खदान मालिकों का आरोप है कि रॉयल्टी संचालक द्वारा ओवरलोड ग्रेनाइट की रॉयल्टी से दो गुना अवैध वसूली की जा रही है। रॉयल्टी संचालक द्वारा दो गुना राशि वसूलने के बावजूद भी ओवरलोड रवन्ना कंफर्म नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर आक्रोशित ट्रेलर चालकों ने एकलसिंहा के पास सड़क मार्ग पर अपने ग्रेनाइट ब्लॉक से लदे ट्रेलर खड़े कर जाम लगा दिया।

विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचे मौके पर

चक्का जाम होने के बावजूद भी संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। हालांकि सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलरों चालकों से समझाईश कर रास्ते को खुलवाने की कोशिश की। सिटी पुलिस की समझाईश बाद ट्रेलर चालकों ने सभी ट्रेलरों को सड़क किनारे खड़े कर दिए। जिससे एक लेन का रास्ता चालू हो गया। ट्रेलर चालकों ने आरोप लगाया कि रॉयल्टी संचालक की ओर से ओवरलोड ग्रेनाइट की अवैध वसूली की जाती है। अवैध वसूली के बावजूद रॉयल्टी संचालक की और से रवाना कंफर्म नहीं किया जाता है। उनका कहना है कि 325 रुपए प्रति टन के हिसाब से रॉयल्टी ली जाती है।

ग्रेनाइट खदानों में पसरा सन्नाटा

रॉयल्टी संचालक द्वारा ओवरलोड रॉयल्टी की वसूली 500 प्रति टन के हिसाब से करने के बावजूद रवन्ना कंफर्म नहीं किया जाता है। गौरतलब है कि केकड़ी क्षेत्र में एकलसिंहा, बघेरा, जूनियां, लसाड़िया सहित आसपास के क्षेत्र में करीब सौ से अधिक ग्रेनाइट खदानें संचालित हो रही हैं। रॉयल्टी संचालक की अवैध वसूली के खिलाफ ट्रेलर चालकों द्वारा चक्का जाम करने के बाद ग्रेनाइट खदानों में भी काम बंद हो गया। इसके चलते ग्रेनाइट खदानों में सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है। करीब 200 से अधिक ग्रेनाइट से लदे ट्रेलर चक्का जाम के समर्थन में उतर आए हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>