Kekri News: Anger Rally Taken Out Against The Atrocities On Hindus In Bangladesh – Amar Ujala Hindi News Live
रैली निकालते हिन्दू समाज के लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केकड़ी में सोमवार को सकल हिन्दू समाज की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रही घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया गया। रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा गया।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रही घटनाओं के विरोध में केकड़ी में रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। ये रैली खिड़की गेट स्थित बड़ पीपलेश्वर महादेव मंदिर से रवाना हुई। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। यहां जिला कलेक्टर कार्यालय में केकड़ी उपखंड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि हिंदू समाज ने हमेशा अन्य सभी धर्मों का सम्मान किया है, लेकिन दुनिया के किसी भी कोने में हिंदू समाज के लोगों के साथ अत्याचार होगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और हिंदू समुदाय के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं। इस स्थिति के कारण कई लोग वहां अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज को चिन्हित कर वामपंथियों और जिहादी मुसलमान द्वारा हिंसात्मक हमले किए जा रहे हैं। धार्मिक स्थल तोड़े जा रहे हैं तथा महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है। निर्दोष हिंदुओं की गिरफ्तारी की जा रही है और उन्हें अपनी नौकरी, व्यवसाय छोड़कर बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
ज्ञापन में कहा गया कि बांग्लादेश की वर्तमान सतारूढ़ सरकार इस अमानवीय हिंसा को रोकने के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। ज्ञापन में सकल हिंदू समाज द्वारा मांग की गई है कि भारत सहित विश्व समुदाय इन सब घटनाओं को संज्ञान में लें और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाएं कि वह हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न को तुरंत प्रभाव से रोका जाए और गिरफ्तार इस्कॉन के मुख्य पुजारी चिन्मयदास कृष्णदास प्रभु को तुरंत रिहा करें। बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करें। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।