Kekri News: A Young Man Riding A Bike Died After Being Hit By A Milk Tanker – Amar Ujala Hindi News Live


हादसे में बाइक सवार की मौत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केकड़ी में जयपुर भीलवाड़ा बाईपास पर गुरुवार शाम को दूध से भरे टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल पहुंचे सिटी थाना पुलिस के एएसआई राकेश कुमार ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा।
यह दुखद हादसा केकड़ी शहर की सीमा से होकर गुजर रहे जयपुर भीलवाड़ा बाईपास रोड़ पर मंडा चौराहे के पास गुरुवार को शाम को हुआ। दुर्घटना में एक बाइक सवार एक टैंकर की चपेट में आ गया। टैंकर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार उछलकर टैंकर के साथ घिसट गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी सदर थाना अंतर्गत ग्राम देवपुरा फारकिया निवासी युवक रामप्रसाद बागरिया बाइक पर बाईपास रोड़ से जा रहा था। इसी दौरान वहां से दूध से भरा एक टैंकर गुजर रहा था। इस टैंकर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में बाइक सवार इस 30 वर्षीय युवक रामप्रसाद बागरिया पुत्र सीताराम बागरिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहां से गुजर रहे वाहन भी रुक गए, जिससे बाईपास पर जाम जैसी स्थिति बन गई। लोगों ने तुरन्त इसकी सूचना एम्बुलेंस को दी।
सूचना पाकर एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। एम्बुलेंस के पायलट धनराज माली और सहयोगी नरेश ने युवक के शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। बाद में सूचना मिलने पर सीटी थाना पुलिस के एएसआई राकेश कुमार अस्पताल पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा कर उसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उन्होनें बताया कि शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को सुबह होगा, जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।