Kekri News: A Young Man Committed Suicide By Hanging Himself With A Sari – Amar Ujala Hindi News Live
मृतक सूरज तेली का फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केकड़ी शहर के काजीपुरा इलाके में बीती रात एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक सूरज तेली (35) पुत्र श्योजीराम आसरवां मूंडिया का रहने वाला है, जो अभी यहां काजीपुरा इलाके में डोराई का रास्ता पर अपनी मां के साथ रहता था। घटना का पता चलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद लोगों ने युवक को फंदे से नीचे उतार कर राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि युवक सूरज तेली दिहाड़ी पर मजदूरी करता है। सूरज अपनी पत्नी को कुछ समय पहले ही पीहर छोड़कर आया था। तभी से घर में आपसी कलह चल रहा था। बीती रात सूरज ने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि सूरज का एक भाई भी शहर में एक अन्य मकान में रहता है।
सूचना पर सिटी थाना पुलिस के एसआई बनवारीलाल मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। मंगलवार सुबह पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार युवक ने आत्महत्या किस कारण से की है, इसके बारे में पड़ताल की जा रही है।