Published On: Wed, Nov 20th, 2024

Kedarnath By Election Live: उपचुनाव आज, मैदान में छह प्रत्याशी, 90 हजार से ज्यादा मतदाता चुनेंगे विधायक


07:12 AM, 20-Nov-2024

उपचुनाव में पैदल दूरी से प्रत्याशियों ने किया परहेज

केदारनाथ विस उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस व उक्रांद सहित अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार किया। लाउडस्पीकर के साथ सड़कों पर दौड़ते वाहनों के साथ प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने कस्बों, नगरीय क्षेत्रों से लेकर गांवों का खूब भ्रमण किया। 20 दिनों तक चले प्रचार में विस गुलजार रही, पर दूरस्थ गौंडार, तोषी और चिलौंड गांव प्रत्याशियों की राह ताकते रह गए। यहां कोई प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए नहीं पहुंचा, क्योंकि उन्हें 5 से 7 किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ती।

06:50 AM, 20-Nov-2024

गाड़ियों में लगाया गया जीपीएस 

निर्वाचन प्रक्रिया में इस्तेमाल हो रहीं 205 गाड़ियों में जीपीएस भी लगाया गया है। ताकि गाड़ियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। मुख्य निर्वाचन कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में वेबकास्टिंग एवं जीपीएस की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। संबंधित नोडल अधिकारी इसकी पूरी निगरानी करेंगे।

06:25 AM, 20-Nov-2024

पहली बार 130 बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

केदारनाथ विस उपचुनाव में 130 बूथों पर तीसरी आंख की नजर रहेगी। पहली बार 75 फीसदी मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए और वेबकास्टिंग हो रही है। अब तक के चुनावों में विस के मतदान केंद्रों के सापेक्ष 50 फीसदी केंद्रों पर ही सीसीटीवी कैमरा लगाए जाते थे, लेकिन यह पहली बार है जब किसी विधानसभा के 75 फीसदी बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। मंगलवार शाम तक 173 के सापेक्ष 130 केंद्रों में सीसीटीवी लगने के बाद क्रॉस चेक भी कर लिए गए हैं।

06:05 AM, 20-Nov-2024

चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीआरडी जवान तैनात

मतदान के दौरान शांति व्यवस्था के लिए पुलिस, पीआरडी, होमगार्ड के 700 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों की चार कंपनियां तैनात की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. सौरभ गहरवार ने बताया कि 173 पोलिंग बूथों में से 130 पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। विधानसभा क्षेत्र को 2 जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है।

03:06 AM, 20-Nov-2024

ये प्रत्याशी हैं मैदान में

उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आशा नौटियाल, कांग्रेस ने मनोज रावत और उत्तराखंड क्रांति दल ने डा. आशुतोष भंडारी को मैदान में उतारा है। तीन अन्य उम्मीदवार आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। 

02:57 AM, 20-Nov-2024

Kedarnath By Election Live: उपचुनाव आज, मैदान में छह प्रत्याशी, 90 हजार से ज्यादा मतदाता चुनेंगे विधायक

केदारनाथ विस उपचुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 90875 मतदाता भाजपा, कांग्रेस सहित छह प्रत्याशियों के राजनीतिक जीवन का फैसला करेंगे।इसमें 44919 पुरुष और 45956 महिला मतदाता अपने विधायक का चुनाव करेंगे। मतदान के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सभी पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्यों पर पहुंच गई हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>