Kargil Vijay Diwas 2024 Leela Ram Hoisted The Victory Flag At Tiger Hill – Amar Ujala Hindi News Live


कैप्टन लीलाराम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
कारगिल युद्ध के दौरान टाइगर हिल पर विजयी पताका (तिरंगा) फहराने वाले ददाहू के जांबाज सैनिक कैप्टन लीलाराम की आंखें आज भी अपने साथियों की शहादत को याद कर भर आती हैं। उन्होंने 36 जांबाज साथियों की शहादत अपनी आंखों से देखी। उस दौरान वे 18 ग्रेनेडियर यूनिट में नायब सूबेदार थे। इसका नेतृत्व ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर कर रहे थे।
Trending Videos
4 जुलाई 1999 को 17,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित टाइगर हिल पर तिरंगा फहराने का गौरव भी कैप्टन लीलाराम को प्राप्त हुआ। वर्ष 2008 में कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए ददाहू निवासी कैप्टन लीला राम ने बताया कि उनकी यूनिट के 36 सैनिक इस युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए। उनकी शहादत की बदौलत ही टाइगर हिल्स पर फतह पा सके।