Kargil Vijay Diwas 2024 Jawan Yogendra Of Amb Pathiyar Of Jwalamukhi – Amar Ujala Hindi News Live


शहीद ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह (फाइल फोटो)।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
कारगिल युद्ध में प्राण की आहुति देने वाले ज्वालामुखी के अंब पठियार के जवान योगेंद्र बेहद साहसी थे। योगेंद्र के भाई भूपेंद्र सिंह कहते हैं कि युद्ध के दौरान कभी-कभार माता जी से योगेंद्र बात करता था तो धमाकों की आवाज आती थीं पर वह सबको यही दिलासा देता था कि सब कुछ ठीक है। लड़ाई खत्म होने के बाद वह जल्द घर आएगा, पर होनी को कौन टाल सकता है। भूपिंद्र सिंह वन विभाग में डिप्टी रेंजर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उस समय फोन की सुविधा कम थी। चिट्ठियों से ही सूचना आती थी।
Trending Videos
योगेंद्र सिंह के घर पर बलिदान होने की सूचना 28 जुलाई को मिली। वह भी उनके चाचा के यहां किसी दोस्त ने सूचना पहुंचाई। 30 जुलाई को उनका पार्थिव शरीर ज्वालामुखी के अंब पठियार के घर राजकीय सम्मान के साथ पहुंचाया गया। 31 जुलाई को उनका दाह संस्कार हुआ था। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए उनके भाई ने जो कुर्बानी दी है देश उसे कभी नहीं भूल पाएगा।