Karauli Person Who Took Membership Of Reputed Company Cheated People Pretext Providing Online Arrested – Amar Ujala Hindi News Live
आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
करौली में साइबर थाना पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर ठगी करने के आरोपी एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक दीपक सोनी निवासी जयपुर है। आरोपी ने एक प्रसिद्ध कंपनी की मेंबरशिप लेकर ऑनलाइन सहायता करने के बहाने ठगी की थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
करौली साइबर थाना अधिकारी हरिराम मीणा ने बताया, आरोपी दीपक सोनी पुत्र बजरंग लाल सोनी उम्र 27 साल निवासी हनुमान वाटिका हाथोज कालवाड़ रोड झोटवाड़ा जयपुर हाल निवास गांव लेघा हेतवान जिला भिवानी हरियाणा है। आरोपी ने एक प्रसिद्ध ऑनलाइन कंपनी की मेंबरशिप लेकर फर्स्ट डिजिटल एक्सपर्ट नाम से अपनी कंपनी बनाई। आरोपी के पास प्रतिदिन 70-80 अनजान लोगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नंबर प्राप्त होने लगे। आरोपी अनजान सिम नंबरों पर साइबर ठगी करने के उद्देश्य से हेल्प संबंधी मैसेज भेज कर उन्हें अपनी झांसे में लेता और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर अपनी पत्नी अपने परिजन एवं परिचितों के यूपीआई के माध्यम से पैसे लेता था।
जो लोग काम कराने के लिए सहमत नहीं होते, उन नंबरों को अपने साथी शिवम बंसीवाल को भेज कर फोन नंबर बेचने की एवज में प्रतिदिन 1000 से 1500 रुपए यूपीआई के माध्यम से लेता था। आरोपी की गिरफ्तारी में महिला कांस्टेबल रेनू शर्मा की मुख्य भूमिका रही है। कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी के साथ डीएसटी टीम प्रभारी धारा सिंह, कांस्टेबल रामदास, कुलदीप, ललित, रन्नो, देशराज और हेड कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा आदि शामिल रहे।
मीणा समाज के युवाओं ने सौंपा ज्ञापन
टोंक जिले के समरावता गांव में विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुए उपद्रव और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में मीणा समाज के युवाओं द्वारा करौली जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान की युवाओं ने अंबेडकर सर्किल से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंप कर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई, दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सहित 8 सूत्रीय मांग रखी है। इस दौरान बड़ी संख्या में मीणा समाज के युवा मौजूद रहे। इस दौरान शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
टोंक जिले के समरावता गांव में उपचुनाव के दौरान हुए उपद्रव और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में मीणा समाज द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। मीणा समाज के युवाओं ने करौली कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन और विरोध प्रदर्शन के माध्यम से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई, दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, मामले की निष्पक्ष जांच कराने, उपद्रव हुए नुकसान की भरपाई सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
युवाओं ने कहा कि उपचुनाव से पहले समरावता गांव के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उपचुनाव के दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। युवाओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा कुछ लोगों पर जबरन मतदान के लिए दबाव बनाया गया। जिसके चलते निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा एसडीएम को थप्पड़ लगाने की घटना घटित हुई है। उन्होंने कहा की घटना के बाद हुए उपद्रव में कई लोग घायल हुए। जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा सहित कई निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी हुई।
ऐसे में उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर नरेश मीणा सहित गिरफ्तार हुए निर्दोष लोगों की रिहाई, उपद्रम में घायल लोगों को मुआवजा, दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और मामले की निष्पक्ष जांच कराने सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इससे पूर्व भौम राव अंबेडकर सर्किल पर एकत्रित हुए और भाषण प्रदर्शन के बाद रैली के रूप में पुरानी कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।