Karauli News: Woman Selling Smack In Paper Bundles Arrested, Wide Network Spread In Surrounding Areas – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले की लांगरा थाना पुलिस ने स्मैक की पुड़िया बनाकर बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का पति भी स्मैक की तस्करी करता है और महिला अपने पति से स्मैक लेकर छोटी-छोटी कागज की पुड़िया बनाकर बिक्री करती है। पुलिस अब स्मैक की खरीद-फरोख्त को लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
थाना अधिकारी वासुदेव प्रसाद ने बताया कि 40 वर्षीय महिला आरोपी सुनीता पत्नी कल्लू उर्फ हरकेश मीणा की तलाश के लिए पुलिस करसई गांव पहुंची थी जहां महिला अपने पति से स्मैक लेकर कागज की छोटी पुड़िया बनाकर बिक्री करती है। महिला का करौली, कैला देवी, सपोटरा क्षेत्र में बिक्री का खासा नेटवर्क है। पुलिस उससे स्मैक की खरीद-बिक्री को लेकर पूछताछ कर रही है।
थाना अधिकारी ने बताया कि नशे के कारोबार पर लगाम कसने और क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है।