Karauli News: Two Accused Of Theft In Spice Factory Arrested In Reico – Amar Ujala Hindi News Live


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला मुख्यालय पर रीको क्षेत्र स्थित मसाला फैक्ट्री में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद किया है।
करौली थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि 3 नवंबर को थाने में रवि कुमार पुत्र संत कुमार उम्र 42 साल निवासी साईनाथ खिड़कियां ने एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर में बताया कि उसकी रीको एरिया में मसाला फैक्ट्री है। मसाला फैक्ट्री में अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर सीसीटीवी कैमरा की हार्ड डिस्क, बैटरी, इनवर्टर, एलइडी टीवी और नकद 2500 रुपये सहित अन्य सामान को चोरी कर लिया।
चोरी की घटना का पता दीपावली पूजन और साफ सफाई के दौरान लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान करौली शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की। इस दौरान हेड कांस्टेबल विजय सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मण, सुजान और मनोज कुमार की टीम गठित की गई।
टीम ने चोरी के आरोपी जम्मू पुत्र जगनमोहन माली निवासी नदी बरखेड़ा को लाकर पूछताछ की आरोपी ने अपने साथी मनीष के साथ रीको एरिया में मसाला फैक्ट्री में चोरी करना कबूल किया है। जिस पर पुलिस ने मनीष माली पुत्र प्रभु माली उम्र 20 साल निवासी गुलर घटा के घर दबिश देकर उसे भी पकड़ लिया।
आरोपियों ने पूछताछ में रिको फैक्ट्री मसाला फैक्ट्री में चोरी की वारदात को कबूल किया है। पुलिस आरोपियों से अन्य घटनाओं को लेकर भी पूछताछ कर रही है। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चोरी गए इनवर्टर, एलइडी टीवी, बैटरी, हार्ड डिस्क सहित अन्य सामान को बरामद कर लिया।