Karauli News: Thieves Stole 20 Quintals Of Scrap Goods Lying In A Vacant Plot, Three Accused Detained – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
करौली-मंडरायल मार्ग स्थित शिकारगंज क्षेत्र में एक खाली प्लॉट से कबाड़ी का 20 क्विंटल सामान की चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करौली कोतवाली पुलिस ने इस कार्रवाई को भरतपुर रेंज आईजी के अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अंजाम दिया।
28 नवंबर को मनसुखा खटीक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खाली प्लॉट से कबाड़ सामान, ट्रक के हिस्से, कमानी सेट, रिम टायर सहित अन्य सामग्री चोरी हो गई थी। इस शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया।
करौली थानाधिकारी सनी कुमार ने बताया कि चोरी के आरोप में दो आरोपी सियाराम माली और पिंटू माली को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चोरी का सामान खरीदने वाले एक आरोपी विष्णु को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।