Published On: Mon, Nov 25th, 2024

Karauli News: Longara Police Station Action Against Drug Abuse, One Smack Smuggler Arrested – Amar Ujala Hindi News Live


Karauli News: Longara police station action against drug abuse, one smack smuggler arrested

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लांगरा थाना पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी तस्कर कल्लू उर्फ हरिकेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से स्मैक सप्लाई के उपयोग में ली जा रही कार को भी जब्त किया है। पुलिस आरोपी से स्मैक की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है।

लांगरा थाना अधिकारी बासुदेव बसवाल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम और अपराधियों की धर पकड़ को लेकर एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत लांगरा थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी करने के आरोपी कल्लू उर्फ हरिकेश मीना पुत्र फतेह राम मीणा उम्र 44 साल निवासी करसाई थाना मामचारी को गिरफ्तार किया है। 

आरोपी के कब्जे से स्मैक सप्लाई में उपयोग ली जा रही एक कार भी जब्त की है। थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पत्नी व बेटा भी स्मैक बिक्री में सहयोग करते हैं। आरोपी की पत्नी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी स्मैक तस्कर के तार गंगापुर सिटी, झालावाड़ा, बारा, कोटा सहित अन्य इलाकों से जुड़े हुए हैं। आरोपी स्मैक की सप्लाई केला देवी सपोटरा, करौली गंगापुर सिटी में करता है। पुलिस ने आरोपी स्मैक तस्कर को मामला दर्ज होने के 48 घंटे में गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी तस्कर के करौली में होने की सूचना मिली। 

सूचना पर पुलिस करौली के तीन बड़ क्षेत्र पहुंची। वहां आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने अपना नाम हरिकेश उर्फ कल्लू मीणा निवासी करसाई होना बताया। पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी के कब्जे से स्मैक सप्लाई में उपयोग ली जा रही है एक कार को भी जब्त किया है। पुलिस आरोपी से स्मैक की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>