Published On: Thu, Nov 28th, 2024

Karauli News: Fire In Shop Due To Short Circuit In Masalpur Chungi Area – Amar Ujala Hindi News Live


Karauli News: Fire in shop due to short circuit in Masalpur Chungi area

आग बुझाने का प्रयास करते फायरकर्मी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिला मुख्यालय स्थित मासलपुर चुंगी क्षेत्र में मध्य रात को एक परचून की दुकान में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद दुकान का हजारों रुपये का सामान और एक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिग्मा कांस्टेबल जगराम ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे आसपास के इलाके में बड़ा नुकसान होने से बच गया।

फायर मैन राज गुर्जर ने बताया कि मासलपुर चुंगी क्षेत्र में आग की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से राहत बचाव कार्य शुरू किया। आग इतनी तेज थी कि दुकान में रखा हजारों रुपये का सामान पूरी तरह जल गया है। इस दौरान मोटर साइकिल में भी आग लग गई। पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। दुकान के मालिक गुड्डू और आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आग से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>