{“_id”:”6730bf4eb96dca54ab0488dc”,”slug”:”karauli-crime-a-smuggler-arrested-with-13-grams-of-smack-in-karauli-2024-11-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karauli Crime: करौली सदर थाना पुलिस की कार्रवाई, 13 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोपी से जब्त की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस स्मैक की खरीद फरोख्त को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
करौली सदर थाना पुलिस ने 13 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से जब्त की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। सदर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किया आरोपी रामवीर गुर्जर है।
करौली सदर थाना अधिकारी चंचल शर्मा ने बताया कि नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए जिला पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस ने स्मैक तस्कर रामवीर गुर्जर पुत्र दूल्हे राम गुर्जर उम्र 33 साल निवासी टीकेत पुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाशी में 13 ग्राम स्मैक भी जब्त की गई है। पुलिस स्मैक की खरीद फरोख्त को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है।
थाना अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान पांचना बांध से निकलने वाली नहर के पास सैंगर पुरा रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक मोटर बाइक सवार युवक आता हुआ दिखा। बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेरा देकर आरोपी को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी में आरोपी युवक के पास 13 ग्राम स्मैक मिली।