Published On: Tue, Nov 19th, 2024

Karauli AQI: भिवाड़ी के बाद करौली की हवा हुई जहरीली, 300 के पार पहुंचा AQI, लोगों का घुट रहा दम


करौली. राजस्थान के करौली में कड़ाके की ठंड के बाद अब वायु प्रदूषण का भी खतरा बढ़ गया है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा जहरीली हवा औद्योगिक नगरी भिवाड़ी और उसके बाद करौली की दर्ज की गई. इन दोनों जगहों पर AQI 200 से 300 के बीच चल रहा है. आज करौली में तो AQI का यह लेवल 300 के पार पहुंच गया है. जो खतरे की संकेत दे रहा है.

भिवाड़ी के बाद करौली में भी प्रदूषण का स्तर खतरे को पार कर गया है. करौली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार हो जाने के कारण यहां लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही हैं.

सांस लेने में हो रही परेशानी
बता दें कि दिल्ली एनसीआर के बाद राजस्थान में भिवाड़ी और करौली की हवा भी तेजी से प्रदूषित हो रही है. यहां वायु प्रदूषण का खतरा खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. एक्सपर्ट और जानकारों की मानें तो वायु की गुणवत्ता का सूचकांक AQI 100 तक ठीक और 200 तक इसका लेवल सांस लेने के लिए ठीक माना जाता है. लेकिन यही लेवल अगर 300 के पार पहुंच जाए तो इससे खुले वातावरण में सांस लेना घातक साबित हो सकता है और राजस्थान के करौली और भिवाड़ी में तो यही लेवल 300 के पार हो गया है. ऐसे में करौली वासियों को भी सांस लेने में परेशानी हो रही है. साथ ही लोगों को खुले में सांस लेना इस आंकड़े के कारण डर पैदा कर रहा है. अगर संभाग की बात करें तो भरतपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 267 अलवर का 233 और करौली का एक AQI औद्योगिक नगरी भिवाड़ी के बराबर चल रहा है. यही वजह है कि राजस्थान के बड़े शहरों के बजाय इन शहरों की हवा सबसे ज्यादा खराब और जहरीली मानी जा रही है.

FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 16:01 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>