Karakat LS Election Results: माले नेता राजाराम सिंह 105858 वोटों से जीते, पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे

05:05 PM, 04-Jun-2024
बिहार में एनडीए और महागठबंधन में कई सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोपहर बाद के रुझानों में एनडीए की सीटों की संख्या घटी हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, बिहार में एक सीट पर गया से एनडीए ने जीत दर्ज की है। 12 सीटों पर जेडीयू तो 12 पर बीजेपी आगे है, जबकि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास पांच सीटों पर आगे है। इस तरह एनडीए 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए या जीत गया है। वहीं, महागठबंधन में आरजेडी चार सीट, कांग्रेस तीन सीट और सीपीआई माले दो सीटों पर लीड लिए हुए है। पूर्णिया में निर्दलीय पप्पू यादव बढ़त बनाए हुए हैं।
04:27 PM, 04-Jun-2024
Karakat Lok Sabha Results: काराकाट से माले प्रत्याशी आगे
काराकाट से माले प्रत्याशी राजाराम सिंह 72,096 वोटों से आगे चल रहे हैं। राजाराम सिंह को अब तक 2,49,880 मत मिले हैं। दूसरे स्थान पर पवन सिंह को 1,77,782 मत मिले हैं। वहीं, NDA प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर चल रहे।
03:56 PM, 04-Jun-2024
Karakat Election Results: काराकाट लोकसभा सीट अपडेट
काराकाट लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है। यहां राजाराम सिंह अब तक 232793 वोट पा चुके हैं और वे 71563 वोटों से लीड कर रहे हैं। वहीं, 161230 वोट पाकर भोजपुरी स्टार पवन सिंह दूसरे नंबर पर हैं।
03:03 PM, 04-Jun-2024
Bihar Election Results: बिहार में बीजेपी ने बुलाई एनडीए की बैठक
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बिहार में सियासी पारा गर्मा गया है। इस बीच बीजेपी ने एनडीए की बैठक बुलाई है। थोड़ी देर में एनडीए के सभी दलों की मीटिंग होगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे।
01:33 PM, 04-Jun-2024
Bihar Election Results: पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा का खेल खराब किया
बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर बीजेपी के बागी भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने एनडीए प्रत्याशी आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवारा का खेल खराब कर दिया। त्रिकोणीय मुकाबले में काराकाट से सीपीआई माले के राजाराम सिंह ने 1.37 लाख वोट पाकर भारी बढ़त बना ली है। उपेंद्र कुशवाहा 95850 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, पवन सिंह 88288 वोट लाकर तीसरे नंबर पर मुकाबले में चल रहे हैं।
12:58 PM, 04-Jun-2024
Karakat Election Result: काराकाट लोकसभा अपडेट
- राजाराम सिंह (माले)- कुल वोट 106187, 31280 वोट से उपेंद्र कुशवाहा से राजाराम सिंह आगे चल रहे हैं
- उपेन्द्र कुशवाहा (एनडीए)- कुल वोट 74907
- पवन सिंह (निर्दलीय)- 69004 कुल वोट
12:24 PM, 04-Jun-2024
Karakat Election Result: काराकाट लोकसभा अपडेट
- राजाराम सिंह (माले), कुल वोट 88896, 25921 वोट से उपेंद्र कुशवाहा से राजाराम सिंह आगे चल रहे हैं
- उपेन्द्र कुशवाहा (एनडीए) कुल वोट 62975
- पवन सिंह (निर्दलीय) 57589 कुल वोट
12:10 PM, 04-Jun-2024
Bihar Election Results: बिहार में लेफ्ट का दो दशक का सूखा समाप्त होने के आसार
बिहार में वाम दलों का करीब दो दशक का सूखा खत्म होने के आसार हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में वाम दल अपना खाता खोल सकते हैं। सीपीआई माले काराकाट और आरा सीट पर अच्छी बढ़त बनाए हुए है। सीपीआई के अवधेश राय भी बेगूसराय में बीजेपी के गिरिराज सिंह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। बता दें कि साल 1999 के बाद बिहार में लेफ्ट पार्टियां लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई।
12:01 PM, 04-Jun-2024
Bihar Election Results: काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा को ले डूबे पवन सिंह
बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को भारी नुकसान हुआ है। सीपीआई माले के राजाराम सिंह कुशवाहा करीब 18 हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। उपेंद्र कुशवाहा दूसरे नंबर पर हैं। निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी मुकाबले में तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। पवन के आने से एनडीए के वोटबैंक में सेंधमारी हुई है।
11:38 AM, 04-Jun-2024
Bihar Chunav Results: बिहार में तीन राउंड के वोटों की गिनती पूरी
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, बिहार में अब तक एक से अधिकतम तीन राउंड वोटों की गिनती हुई है।