Kangra News Soldier Amit Guleria Of Chandua Village Died In Army Hospital Delhi – Amar Ujala Hindi News Live


डिजाइन फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
लंज के साथ लगती देहरा विधानसभा क्षेत्र की पंचायत भटहेड के कतियाला (चंदुआ) गांव के सैनिक अमित गुलेरिया उम्र 32 साल पुत्र सुरजीत गुलेरिया का सोमवार दिल्ली के आरआर अस्पताल (आर्मी अस्पताल) में निधन हो गया। अमित कुमार 13 पंजाब रेजिमेंट हैदराबाद में बतौर नायक पद पर कार्यरत थे। अमित गुलेरिया अपने पीछे पिता माता सुनीता देवी, पत्नी पूजा देवी दो बेटे रूद्रांश 4 साल व ढाई साल का दिवांश छोड़ गए हैं। अमित गुलेरिया पिछले एक साल से किडनी की समस्या से पीड़ित थे व आर्मी के आरआर अस्पताल दिल्ली में अमित का इलाज चल रहा था।
बहन इंदू देवी ने किडनी दी पर नहीं बचा पाई भाई की जान
अमित की बड़ी वहन इंदू देवी जो कि आर्मी के ही जवान की पत्नी है व इस समय पति के साथ अहमदाबाद में रहती है उसने एक महीना पहले अपने छोटे भाई को अपनी एक किडनी दी, ताकि भाई के प्राण बच सकें, लेकिन बहन की कुर्बानी भी भाई के प्राण नहीं बचा सकी। परिवार वालों ने वताया कि अपनी बहन इंदू देवी को अमित पिछले चार पांच दिनों से बहुत मिलने की जिद्द कर रहा था। एक दिन पहले इंदू जब अमित से मिली तो उसके वाद अमित ने अंतिम सांस ली व बहन के सामने अपने प्राण त्याग दिए।
मार्च 2013 में आर्मी में भर्ती हुए थे अमित गुलेरिया
अमित गुलेरिया 2013 में आर्मी में भर्ती हुए थे व पिछले 12 सालों से आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे थे। रात तक अमित का पार्थिव देह गांव पंहुचेगा व कल ढोडण स्थित अंतिमधाम पर सैनिक सम्मान के साथ अमित गुलिरया का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अमित गुलेरिया के निधन पर देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर, चंगर संघर्ष सेवा समिति के प्रधान जन्म सिंह गुलेरिया, पूर्व सैनिक लीग लंज के अध्यक्ष कैप्टन कपूर सिंह गुलिरया, बीडीसी लंज प्रीतम सिंह, कैप्टन गुरमेश गुलेरिया, सूबेदार कुलवीर सिंह भंडारी सहित अन्य लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया है।