Published On: Thu, Jul 18th, 2024

Kangra News Bike Rider Sanjeev Kumar Died In A Road Accident – Amar Ujala Hindi News Live


Kangra News Bike rider Sanjeev Kumar died in a road accident

सांकेतिक तस्वीर हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


निकटवर्ती गांव बिलासपुर में गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक संजीव कुमार 36 सुभाष कुमार निवासी सकरी गुलेर की ओर अपने मोटरसाइकिल पर आ रहा था बिलासपुर के समीप हरिपुर से नगरोटा सूरियां की तरफ आ रही बस को देखकर बाइक चालक घबरा गया और हड़बड़ाहट में उसकी बाइक स्किड हो गई व घिसट कर बस के पास जब पहुंचा।

इस घटना में व्यक्ति चोटिल हो गया इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीर उसे हरिपुर अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आए हालांकि घटना में घायल व्यक्ति हरिपुर अस्पताल में होश में था, लेकिन कुछ देर के बाद चोटिल अवस्था में उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टि में बस की बाइक के साथ टक्कर नहीं हुई है, लेकिन फिर भी मामले की सत्यता जानने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए जाएंगे जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच करेगी प्रारंभिक जांच में यह देखा जा रहा है कि बस की बाइक से टक्कर नहीं हुई है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>