Kangra News 15 Year-old School Student Dies After Slipping In The Bathroom – Amar Ujala Hindi News Live
मृतक तनिश।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
बैजनाथ उपमंडल के पपरोला में घर के बाथरूम में नहाते समय पैर फिसलने से 15 साल के स्कूली छात्र की मौत हो गई है। छात्र का नाम तनिश है और वो दादा और दादी से नहाने की बात करके बाथरूम में चला गया और पैर फिसलने से सिर पर चोट लगने से बेहोश हो गया। माता पिता परोर गए हुए थे जब कि दादा दादी ही घर में थे। माता पिता के आने पर घटना का पता चल सका। पिता निजी स्कूल में अध्यापक हैं। तनिश दसवीं कक्षा का छात्र था और मां बाप की इकलौती संतान थी।