Published On: Fri, May 17th, 2024

Kangana says If Pakistan not wearing bangles India will make it wear them – कंगन रनौत बोलीं


ऐप पर पढ़ें

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत ने पाकिस्तान को लेकर विपक्षी नेताओं की कुछ टिप्पणियों को लेकर गुरुवार को उनकी आलोचना की और कहा कि यदि पड़ोसी देश ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, तो भारत उसे चूड़ियां पहनाएगा।

रनौत ने कुल्लू में एक जनसभा में कहा, ‘हम जानते हैं कि पाकिस्तान को आटा और बिजली की जरूरत है। लेकिन हमें यह नहीं पता था कि उसके पास चूड़ियां भी नहीं हैं।’ दरअसल नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने हाल में कहा था कि ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं’ और उसके पास परमाणु बम है।

उधर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक भी वीडियो जारी कर कहा था, ‘भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह एक सम्प्रभु राष्ट्र है और उसके साथ संवाद कायम करना चाहिए क्योंकि उसके पास भी परमाणु बम है।’

बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा, ‘वो कहते हैं, पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं…अरे भाई, नहीं पहनी है तो हम पहना देंगे।’ उन्होंने कहा कि भारत एक अस्थिर और कमजोर कांग्रेस सरकार नहीं चाहता है।

रनौत ने कहा कि कांग्रेस दलितों, महादलितों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है लेकिन प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ऐसा कभी नहीं होने देंगे। एक्ट्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न तो संविधान के साथ छेड़छाड़ करने देंगे और न ही धर्म के आधार पर आरक्षण देंगे।

मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए लोगों से अपना एक-एक वोट भाजपा को देने की अपील करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि कोई भी दूसरा बटन दबाने का मतलब होगा कि उनका वोट बर्बाद हो गया। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>