Published On: Fri, Jun 7th, 2024

Kangana Ranaut Slapped By Cisf Constable Kulwinder Kaur Sister Rangoli Chandel Reaction – Amar Ujala Hindi News Live


Kangana Ranaut Slapped By Cisf Constable Kulwinder Kaur Sister Rangoli Chandel Reaction

डिजाइन फोटो।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी बीच अलग-अलग लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कंगना रणौत की बहन रंगोली ने भी सोशल मीडिया पर सीआईएसएफ की महिला जवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

कंगना रणौत की बहन रंगोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि ”खालिस्तानियों बस यही औकात है तुम लोगों की। पीछे से प्लान करना और अटैक करना, लेकिन मेरी बहन की रीढ़ की हड्डी बहुत मजबूत है वह खुद ही इसे हैंडल कर लेगी, पर पंजाब तेरा क्या होगा। एक बार फिर से साबित हो गया कि फार्मर्स प्रोटेस्ट खालिस्तानी अड्डा था. ये गंभीर सुरक्षा की दृष्टि से खतरा है. इसे इसे शीर्ष तक ले जाने की जरूरत है” 

कंगना रणौत की बहन रंगोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अन्य स्टोरी में लिखा है कि ”खुद को किसान की बेटी बोलती है… खालिस्तानियों ने यही तो मास्क पहन रखा है…अब मोटी रकम मिलने के बाद हजारों नौकरियां तो कुर्बाना करेगी ही तभी तो सालों बाद अपनी मां की इज्जत की याद आई। अन्यथा वह अपने दैनिक जीवन से संतुष्ट थी।… और वो भी वर्दी का सहारा लेकर। का…र कहीं की। पीछे से वार करती है। अब एक और खालिस्तानी चुनावी की तैयारी में। ”

कंगना रणौत की बहन रंगोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अन्य स्टोरी में म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी पर निशाना साधा। अपनी इंस्टा स्टोरी में रंगोली ने लिखा कि ”तुम्हारे पास खुद काम है फिर क्या का देगा। एंटी नेशनल मूवमेंट चलवाएगा इस खालिस्तानी से।

विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि “मैं हिंसा के फेवर में नहीं हूं, लेकिन सीआईएसएफ जवान को गुस्सा क्यों आया, इसको मैं पूरी तरह से समझता हूं। अगर सीआईएसएफ महिला जवान के खिलाफ कोई एक्शन लेता है तो मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि जवान के पास नौकरी हो, अगर वो करना चाहें.  जय हिंद. जय जवान, जय किसान।”

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>