Kangana Ranaut Said Construction Of Bhubhu Tunnel Is The Dream Of Prime Minister Modi And Gadkari – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:कंगना रणौत बोलीं
{“_id”:”6735e5b89388c297c6064cb9″,”slug”:”kangana-ranaut-said-construction-of-bhubhu-tunnel-is-the-dream-of-prime-minister-modi-and-gadkari-2024-11-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: कंगना रणौत बोलीं- भुभू टनल का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी, गडकरी का सपना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Published by: Krishan Singh
Updated Fri, 15 Nov 2024 09:43 AM IST
मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद बनने के बाद कंगना रणौत कुल्लू जिले की लगवैली के भल्याणी गांव पहुंचीं।
लगघाटी के दौरे के दौरान भल्याणी पहुंची सांसद कंगना रणौत। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद बनने के बाद कंगना रणौत कुल्लू जिले की लगवैली के भल्याणी गांव पहुंचीं। कहा कि जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लोकसभा चुनाव में प्रचार करने आए थे तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनका और प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि भुभू टनल बने। कहा कि उन्होंने टनल के निर्माण का मामला केंद्रीय मंत्रालय के समक्ष उठाया है। उन्हें इस बारे में आश्वासन भी दिया है। भल्याणी में जनसभा के दौरान कंगना ने कहा कि भाजपा के लोग पूरी निष्ठा व जन कल्याण के काम में लगे रहते हैं।
उनकी तरफ से क्षेत्र के विकास के लिए जो भी होगा, वह पूरा करने का प्रयास करेंगी। कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कंगना ने कहा कि कुछ लोग सियासी लाभ के लिए अफवाहें फैला रहे हैं। इन लोगों ने प्रदेश को खोखला कर दिया है। ये लोग भुभू टनल को क्या बनाएंगे। कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डेढ़ लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट हिमाचल को दिए गए हैं। अब भुभू टनल उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर के भवन निर्माण के लिए साढे 12 लाख रुपये और सांसद निधि से पांच लाख रुपये दिए। कंगना ने कहा कि लगवैली में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सौर मठासौर है, वह यहां खुद अपने परिवार के साथ आएंगी। इस मौके पर नरोत्तम ठाकुर, अमित सूद व दानवेंद्र सिंह मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने समर्थन के लिए लोगों का आभार जताया। कहा कि आप लोगों ने अपनी बेटी और बहन को जिताकर संसद में भेजा है।