kangana ranaut mandi lok sabha election result 2024 live vikramaditya singh
ऐप पर पढ़ें
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की राजनीति में डेब्यू हिट होगी या फ्लॉप, यह आज तय होने जा रहा है। कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू होने जा रही है। हम आपको इस सीट पर मतगणना की हर जानकारी सबसे पहले देंगे। देश भर में ‘छोटी काशी’ के नाम से मशहूर हिमाचल प्रदेश के ‘मंडी’ सीट पर देशभर की निगाहें टिकी हैं। कंगना का मुकाबला कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह से हैं जो पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे हैं। पहले कंगना रनौत की उम्मीदवारी और फिर उनको लेकर ‘मंडी’ पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद यह सीट पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई।
कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों के बीच खूब टीका-टिप्पणी हुई। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया। कंगना रनौत ने कांग्रेस उम्मीदवार और सुक्खू सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को ‘शहजादा’ कहकर हमले किए तो जवाब में उन्हें ‘मोहतरमा’ कहकर जवाब दिया गया।
बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से खास मुकाम हासिल कर चुकीं कंगना रनौत की राजनीति में काफी रुचि रही है। उन्होंने भले ही चुनाव से कुछ दिन पहले ही भाजपा की सदस्यता ली, लेकिन वह पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा की मुखर समर्थक रही हैं। पीएम मोदी की लोकप्रियता, मंडी को लेकर हुई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सहानुभूति की कोशिश और राष्ट्रवाद के सहारे कंगना ने महौल को अपने पक्ष में रखने की पूरी कोशिश की। वहीं, वीरभद्र सिंह की राजनीतिक विरासत रखने वाले विक्रमादित्य सिंह ने एक तेज तर्रार नेता के तौर पर अपनी पहचान बना ली है। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया था। आइए हम आपको यहां बताते हैं मंडी सीट पर काउंटिंग का हर अपडेट….।
Mandi Lok Sabha Results LIVE UPDATES:
7:01 AM Mandi Lok Sabha Seat Live मंडी में 1 जून को हुई वोटिंग
मंडी लोकसभा सीट पर सातवें और सबसे आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग हुई। मंडी में 73 फीसदी से अधिक वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।