Published On: Fri, Aug 30th, 2024

Kalka-shimla Nh A Truck Loaded With Apples Overturned Operator Died Driver Seriously Injured – Amar Ujala Hindi News Live


सोलन में कालका-शिमला एनएच पर सेब से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक परिचालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं, चालक गंभीर घायल है। 

Kalka-Shimla NH A Truck loaded with apples overturned operator died driver seriously injured

जाबली के समीप सड़क पर पलटा सेब से लदा ट्रक।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


कालका-शिमला एनएच पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर घायल हो गया है। हादसा जाबली के समीप सेब से लदा ट्रक पलटने से हुआ। स्थानीय लोगों ने घायलों को धर्मपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सोलन रेफर किया गया। जहां पर ट्रक परिचालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

पुलिस जानकारी के अनुसार सोलन से चंडीगढ़ की तरफ सेब लेकर जा रहा एक ट्रक जब जाबली के समीप पहुंचा तो चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क पर पलट गया। इस बीच मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं घायलों को ट्रक से बाहर निकाला गया, जिन्हें स्थानीय अस्पताल धर्मपुर पहुंचाया और यहां से आगामी इलाज के लिए सोलन अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने ट्रक परिचालक रचापल्ली धर्मराजू पुत्र अबुलू निवासी 67-4-31/1 सुब्बाराओ नगर, कम्युनिटी हाल राजा मुंद्री (अर्बन) ईस्ट गोदावरी आंध्र प्रदेश को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक को सड़क से किनारे कर दिया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>